एक गर्भवती महिला के लिए खुद के स्वास्थ्य का ख्याल रखना तो जरूरी है. ठीक उसी तरह गर्भ में पल रहे शिशु (Weak Baby in Womb) का भी ख्याल रखना अहम है. शिशु का शारीरिक विकास महिला के खान-पान पर ही निर्भर करता है.
गर्भवती जो खाना खाती है शिशु को भी उसी से पोषक तत्व मिलते हैं. इसलिए चिकित्सक गर्भावस्था में पोषक तत्वों से भरपूर आहार खाने की परामर्श दते हैं. ऐसा भोजन करने से प्रेगनेंसी के दौरान महिला भी स्वस्थ रहती है और शिशु भी. लेकिन संतुलित खानपान की अनदेखी कर अगर आप अधिक तेलयुक्त व मसालेदार भोजन करती हैं तो यह आपके साथ बच्चे के स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है.

जानें कि किस तरह की चीजों का सेवन करना हानिकारक होता है:
1. बासी व ठंडा भोजन
अगर आप गर्भवती हैं तो ताजा आहार का है सेवन करें. ताजा भोजन पोषक तत्वों से भरपूर होता है. यह माँ व बच्चे दोनों के लिए फायदेमंद होता है. अगर आप बासी या फ्रीज से निकले ठंडे भोजन का सेवन करती हैं तो उसमें पोषक तत्वों की कमी होती है. ऐसा भोजन करने से महिला के साथ सेहत संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है. जिससे शिशु के विकास में भी पोषक तत्वों की कमी हो जाती है. शिशु का वजन कमने का यह एक महत्वपूर्ण कारण हो सकता है.
2. जंक फूड – Weak Baby in Womb
गर्भावस्था के दौरान किसी भी महिला के जीभ का स्वाद बदलना तो सामान्य बात है. शरीर में होने वाले हार्मोनल परिवर्तन की वजह से ऐसा होता है. ऐसी स्थिति में आपको बाहर का खाना खाने की इच्छा ज्यादा होती है. जबकि जंक फूड आपके लिए गैस एसिडिटी का कारण बन सकती है. गर्भस्थ शिशु (unborn baby) के लिए पोषक तत्वों की सख्त आवश्यकता होती है. जबकि जंक फूड में पोषक तत्व की मात्रा ना के बराबर होती है. अब जब पोषक तत्व ही नहीं मिलेंगे तो बच्चे का पर्याप्त विकास होगा कैसे? इसलिए माँ अगर पोषक तत्व युक्त आहार का सेवन करती है तो बच्चा भी पूरी तरह स्वस्थ रहता है.

3. तेलयुक्त व मसालेदार भोजन – Weak Baby in Womb
चिकित्सक हमेशा यही सलाह देते हैं कि गर्भावस्था में तेलयुक्त व मसालेदार भोजन का सेवन बिल्कुल ना करें. ऐसा आहार लेने से आपके शरीर में वसा एकत्रित होने लगता है. शरीर पर वसा एकत्रित होने से वजन बढ़ने की परेशानी हो सकती है. इससे गर्भस्थ शिशु (unborn baby) के विकास की जरूरतों को पूरा करना संभव नहीं हो पाता. जिससे बच्चे के कमजोर होने की संभावना रहती है. इसलिए गर्भावस्था में हमेशा संतुलित, ताजा व पौष्टिक आहार का सेवन करना ही माँ व बच्चा दोनों के लिए मददगार होता है.
4. मिलावटी चीजें – Weak Baby in Womb
गर्भावस्था का समय बेहद संवेदनशील होता है. ऐसे समय फूंक-फूंक कर कदम उठाना पड़ता है. जरा सी भी लापरवाही माँ व शिशु दोनों के लिए परेशानियों से भरा हो सकता है. ऐसी स्थिति में हमेशा घर का खाना खाने की ही कोशिश करें. बाजार में मिलने वाली चीजें जैसे मिठाइयां, बिना मौसम वाले फल आदि गर्भावस्था में हानिकारक होते हैं. बाजार में मिलने वाली ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिनमें मिलावट की जाती है. पूरी सावधानी के साथ इन मिलावटी चीजों से परहेज करना ही बुद्धिमानी है. इसकी वजह से इंफेक्शन की भी परेशानी हो सकती है.
माँ बनना दुनिया की तमाम खुशियों में अनमोल है. बच्चे ही मां के हृदय रूपी बगीचे के फूल होते हैं. जब आप गर्भवती होती हैं तो यह सिर्फ आपके लिए खुशियों भरा पल नहीं होता बल्कि पूरे परिवार की खुशियां इससे जुड़ी होती है.
5. कटा फल – Weak Baby in Womb
पोषणयुक्त खान-पान के साथ ही गर्भवती महिला के लिए साफ-सफाई भी बहुत जरूरी विषय है. गर्भावस्था के दौरान कभी भी काफी देर से कटे हुए फल, बिना धुली सब्जियां व बिना ढ़क कर रखा हुआ खाने का सेवन नहीं करना चाहिए. इस तरह की चीजों पर हानिकारक बैक्टीरिया का जमाव होता है. बैक्टीरिया युक्त भोजन का सेवन करने से इंफेक्शन की समस्या से जूझना पड़ सकता है. इस इंफेक्शन के कारण भी गर्भ में पल रहे शिशु (unborn baby) के कमजोर होने की संभावना रहती है.
यह भी पढ़ें: गर्भावस्था में हाइपरटेंशन हो सकता है खतरनाक!

6. सड़क किनारे मिलने वाली चीजें
सड़क किनारे बिकने वाली चीजों पर बैक्टीरिया की मात्रा बहुत ज्यादा रहती है. जैसे चाट पकोड़ा, पानी-पुरी, समोसा, पकोड़ा आदि चीजे ज्यादातर सड़क किनारे ही बिकती है. पूरे दिन खुले में रहने की वजह से इस पर बैक्टीरिया का जमाव हो जाता है. गर्भवती महिला अगर इसका सेवन करती है तो यह उसके साथ-साथ गर्भस्थ बच्चे (unborn baby) के लिए भी नुकसानदेह होता है.
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में महिलाओं को जेस्टेशनल डायबिटीज का खतरा!
7. लें चिकित्सक से परामर्श
गर्भावस्था में महिलाओं को विशेष रूप से अच्छे डाक्टर से परामर्श लेनी चाहिए. इस दौरान डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाएं तो खानी ही चाहिए साथ ही विटामिन बी9 कैप्सूल जरूर लेनी चाहिए. इन तमाम चीजों पर अगर आप अमल करती हैं तो आपका बच्चा स्वस्थ पैदा होगा. जबकि इन सभी बातों की अनदेखी करने वालों के बच्चों के कमजोर होने की संभावना रहती है. कमजोरी के अलावा अन्य परेशानियां भी हो सकती है.
हर माँ की ख्वाहिश होती है कि उसका शिशु पूरी तरह स्वस्थ पैदा हो. इसके लिए वह हर तरह के उपाय करती है. यहां हमने गर्भवती महिलाओं के लिए ये कुछ खास टिप्स दिए हैं. ऊपर बताए गए सुझाव पर अगर आप अमल करती हैं तो आप जरूर इससे लाभान्वित होंगी. ‘योदादी’ के साथ अपने अनुभव को कमेंट कर जरूर शेयर करें.
(योदादी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)