टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor with Son) अब एक मां भी हैं. एक कार्यक्रम में एकता ने अपनी प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बातें की. जिसमें उन्होंने अपने मां बनने के एहसास को साझा किया. जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपने बेटे के साथ कैसी बॉन्डिंग साझा करती हैं और उनके भविष्य के बारे में क्या सोचती हैं.

पहले तो यह जान लें कि एकता ने शादी नहीं की है. वो सरोगेसी के माध्यम से मां बनी हैं और अकेले ही अपने बेटे रवि की बेहतर परवरिश कर रही हैं. यह तो आप जानते ही हैं कि एकता (Ekta Kapoor with Son) बालाजी टेलीफिल्म्स की जॉइंट मैंनेजिंग, क्रिएटिव डाइरेक्टर और फिल्मों की जानी मानी निर्माता भी हैं.
प्रोफेशनल फ्रंट में व्यस्त होने के बावजूद वह मां की भूमिका बखूबी अदा कर रही हैं. एकता ने कहा कि मां बनने के बाद उनका ओवरराइडिंग इमोशन गिल्ट है. उन्होंने कहा कि एक मां होने के नाते पिछले 6 महीने में ना जाने कितनी सारी एडवाइज मिल रही है कि मैं बता नहीं सकती.
लोगों की सलाह से तंग आ गई थी एकता
इन सलाह से तंग आकर उन्होंने (Ekta Kapoor with Son) एक दिन अपने 7 महीने के बेटे के साथ बातें की. उन्होंने बेटे से कहा कि मैं तुम्हारे साथ-साथ ही सीख रही हूं. मैं परफेक्ट नहीं हूं और ना ही दुनिया की कोई चीज परफेक्ट है. मैं उसे सबसे पहले ये बताऊंगी कि तुम्हारे पिता नहीं हैं.
मैं उसे परियों की कहानियां नहीं सुनाऊंगी और ना ही उसे गोल-गोल घुमाऊंगी. मुझे पता है कि मैं परफेक्ट मां नहीं हूं. और मैं परफेक्ट मां कभी बनना भी नहीं चाहती. अपने वर्कफ्रंट के बारे में एकता ने कहा कि वो एक दिन में 9 स्क्रिप्ट पढ़ती हैं.
उनकी टीम में 1000 से ज्यादा लोग काम करते हैं. इस समय टीवी पर उनके 14 शो ऑनएयर हैं. इसके अलावा डिजिटल पर 42 शो हैं. वर्ष 2019 में एकता की 3 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जबकि एक रिलीज होना बाकी है.

इसलिए रखा बेटे का नाम रवि – Ekta Kapoor with Son
एकता कपूर (Ekta Kapoor with Son) ने अपने पिता जितेंद्र के नाम पर ही अपने बेटे का नाम रखा है. और इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को ही है. जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है. एकता ने अपने पिता के इसी नाम पर बेटे का नाम रखा है. रवि लगभग 8 महीने का हो चुका है.
इसे भी पढ़ें: अगर आप हैं सिंगल मदर…तो जॉब के साथ ऐसे करें बच्चे की परवरिश!
वैसे तो एकता अपने बेटे की कई सारे तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती हैं लेकिन किसी में भी बेटे का चेहरा नहीं दिखता. लेकिन अगर अभी की बात करें तो उसकी तस्वीरों में चेहरा दिख रहा है. गत महीने एकता बेटे रवि के साथ कृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन मंदिर गई थी.
उस दिन से बेटे रवि की पहली झलक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है. एकता अपने बेटे रवि के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर गई थी. उन्होंने रवि को भगवान कृष्ण की तरह धोती-कुर्ता पहना रखा था. उसके माथे पर टीका भी लगा हुआ था. जो उस पर काफी जच रहा था.
तुषार कपूर भी हैं सरोगेट फादर – Ekta Kapoor with Son
एकता (Ekta Kapoor with Son) ने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर साझा किया था. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया था ‘मेरे दो कृष्णा जी’. वीडियो में बेटे के साथ एकता व उनकी दोस्त व अभिनेत्री हरलीन नजर आ रही हैं. हरलीन रवि को गोद में लेकर कह रही हैं कि मैंने कृष्ण को पकड़ा हुआ है. वीडियो में तुषार कपूर का बेटा लक्ष्य भी नजर आ रहा है.
फिल्म अभिनेता जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर भी सरोगेसी के माध्यम से पिता बन चुके हैं. वे वर्ष जून 2017 में पिता बने थे. उनके बेटे का नाम लक्ष्य है. भतीजे के साथ भी एकता की अच्छी बॉन्डिंग है. एकता अक्सर ही लक्ष्य के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं.#EktaKapoor
(योदादी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)