आजकल के बच्चे तो इनडोर गेम्स खेलते ही नहीं है. वे अक्सर मोबाइल में गेम्स खेलना या फिर इंटरनेट सर्फिंग करना ही पसंद करते हैं. कुछ इनडोर गेम्स जिसे हमलोग बचपन के दिनों में खेला करते थे. जैसे कैरम बोर्ड, सांप-सीढ़ी, मोनोपॉली या कार्ड गेम्स (Interesting card games for children) जो आज के दिनों में मानो पूरी तरह खत्म ही हो चुका है. क्या आपको याद है जब आप गर्मियों की छुट्टियों में अपने भाई-बहन के साथ बोर्ड गेम खेला करते थे. वो समय भी कितना मजेदार था ना?

क्या आप अपने बच्चों के लिए ऐसा नहीं सोचते कि उन्हें भी वह फन मिलना चाहिए. जाहिर है हां. आपको अपने उस समय को वापस लाना चाहिए और बच्चों को भी इन गेम्स से अवगत कराना चाहिए. पहले आप कार्ड गेम्स से शुरू कर सकते हैं. आपके पास ऐसे बहुत सारे विकल्प होंगे जिससे आपका बच्चा बोर नहीं होगा. यहां कुछ ऐसे कार्ड गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप भी बच्चे के साथ खेल सकते हैं और आपका बच्चा भी इसे खूब एन्जॉय करेगा.
10 आसान कार्ड गेम्स
रात के समय आप अपने बच्चे के साथ किड फ्रेंडली गेम्स खेल सकते हैं. फैमिली बॉन्डिंग के लिए यह समय बेस्ट होता है. बच्चे व माता-पिता के बॉन्ड की यह एक्टिविटी बच्चे के कॉग्निटिव विकास को प्रभावित करते हैं. बच्चा इस गेम्स को एन्जॉय भी करता है. किसी पार्टी में या एयरपोर्ट पर भी आप बच्चे के साथ कार्ड गेम्स खेल सकते हैं. इससे आपका बच्चा एन्जॉयमेंट के साथ-साथ व्यस्त भी रहेगा. आइए आब जानते हैं वो कार्ड गेम्स कौन-कौन से हैं-
1. गो फिश– Interesting card games for children
यह एक बहुत ही एक्साइटिंग गेम है, जिसमें बड़े बच्चों को दूसरों के कार्ड याद रखने का मौका देता है.
आयु – 7 वर्ष से अधिक
खेलने के लिए लोगों की संख्या – 2 और उससे अधिक
कैसे खेलें
आप पहले सभी प्लेयर्स को कार्ड बांटते हुए इसे उल्टा करके सबके सामने रखें.
अगर प्लेयर्स 2 से 3 हैं तो सभी को 7-7 कार्ड मिलेंगे. वहीं 3 से ज्यादा प्लेयर होने पर सभी को 5-5 कार्डस मिलेंगे.
अब आप बचे हुए कार्ड को फिश स्टैक बनाने के लिए सबके बीच रखें.
इसके बाद सभी प्लेयर एक जैसे कार्ड को एक साथ ग्रुप में अरेंज करेंगे, जैसे डिजाइन और नंबर आदि.
जो डील कर रहा है उसके बाईं ओर बैठा प्लेयर इस खेल की शुरुआत करेगा. वो अगले प्लेयर से ऐसा कार्ड मांगेगा जो वह अपने सभी कार्ड्स के साथ मैच कर सके.
एक प्लेयर जब दूसरे से कार्ड मांगेगा और दूसरे के पास वो कार्ड है तो उसे वो कार्ड देना होगा.
पहले खिलाड़ी को किसी भी कार्ड के लिए सभी से तब तक पूछना है जब वे गो फिश न कह दें. इसका मतलब ये है कि उनके पास पहले प्लेयर द्वारा पूछा गया कार्ड नहीं है.
अब पहले प्लेयर को एक कार्ड फिश स्टैक से लेना होगा.
अब जिस प्लेयर ने गो फिश कहा था, उसे शुरुआत करनी होगी.
प्लेयर अगर सेट में एक जैसा कार्ड कलेक्ट करता है तो वह उसे उल्टा करके रखेगा.
विजेता
इस गेम को वही जीतता है जो सेट को पहले खत्म कर देता है और उसके पास कोई कार्ड नही बचता.
अगर एक साथ दो प्लेयर्स के पास एक भी कार्ड नहीं बचता है तो फिर जिसके पास सबसे ज्यादा कोर्ड्स होंगे वही इस गेम को जीतेगा.
2. स्नैप
यह गेम पूरे परिवार के साथ खेला जा सकता है और ये बहुत ही मजेदार गेम है.
आयु – 6 वर्ष से अधिक
खेलने के लिए लोगों की संख्या – 2 और उससे अधिक
कैसे खेलें
आप पहले कार्ड (Interesting card games for children)बांटते हुए इसे सभी प्लेयर्स के सामने उल्टा करके रखें.
आपको सभी कार्ड्स बगैर देखे उल्टा करके रखने हैं.
डील करने वाले के बाईं तरफ बैठे पहले प्लेयर को सबसे ऊपरवाला कार्ड उठाना है, उसे फिल्प करना है और उसी कार्ड को सीधा करके अपने स्टैक के सामने रखना है.
बारी-बारी से सभी प्लेयर्स को ऐसे ही करना है.
यह गेम तब तक चलता रहता है जब तक कोई प्लेयर यह नोटिस नहीं करता कि सीधे रखे स्टैक पर सबसे ऊपर वाले दोनों कार्ड्स समान हैं.
जो प्लेयर इसे नोटिस करेगा वो जोर से स्नैप बोलेगा.
कार्ड गेम
जिसने सबसे पहले स्नैप बोला है उसे मैच किए हुए कार्ड्स का स्टैक मिलेगा. अब वह इन कार्ड्स को अपने पास मिला सकता है.
गेम अब बाएं बैठे प्लेयर से शुरू होगा.
अगर किसी प्लेयर के पास उल्टे रखे सभी कार्डस खत्म हो जाते हैं तो वह सीधे रखे कार्ड्स से खेलना शुरू करता है.
गेम अगर टाय हो जाए तो सभी स्टैक्स को कंबाइन करके स्नैप पूल बनाने के लिए बीचों बीच रखा जाएगा.
खेल तब तक चलता रहेगा जब तक एक प्लेयर कार्ड को स्नैप पूल से पहले कार्ड से मैच करता रहेगा.
फिर कार्ड मैच करने के बाद जो प्लेयर पहले स्नैप पूल कहेगा, पूल केसभी कार्ड्स उसके हो जाएंगे.
खिलाड़ी अगर कभी गलती से स्नैप पूल कहता है तो उसे उल्टे रखे हुए कार्ड्स में से एक कार्ड हर प्लेयर को देना होगा.
प्लेयर के पास अगर उल्टे-सीधे रखे कार्ड्स नहीं है तो वह गेम से बाहर हो जाएगा.
विजेता
जिसके पास भी सारे कार्ड्स होते हैं वही गेम जीतेगा.
इसे भी पढ़ें: डिजिटल खिलौने से बच्चों पर होता है ये बुरा असर
3. मेमोरी– Interesting card games for children
इस खेल को कंसंट्रेशन भी कहते हैं और इसे किसी भी आयु के लोग खेल सकते हैं.
आयु – 3 वर्ष से अधिक
खेलने वाले लोगों की संख्या – 2 और उससे अधिक
कैसे खेलें
इसमें आप पहले सभी प्लेयर्स को कार्ड्स बांटते हुए इसे सबके सामने उल्टा करके रखें.
आप अगर अपने बच्चे के साथ यह गेम खेल रहे हैं तो आपको सभी कार्ड्स ग्रिड फॉर्मेट में अरेंज करने होंगे ताकि बच्चा याद रख सके कि कौन सा कार्ड कहां है.
इस खेल में आपको मैचिंग पेयर्स खोजने हैं. हर प्लेयर को यह याद रखना होगा कि कौन सा कार्ड कहां था और उसे कब सीधा किया गया था.
प्रत्येक प्लेयर (Interesting card games for children) अपनी बारी से ही दो कार्ड्स को सीधा करेगा.
प्लेयर को यदि मैचिंग पेयर्स मिलते हैं तो वह उन कार्ड्स को अपने पास रख लेगा और फिर दोबारा खेलेगा.
कार्ड्स अगर एक जैसे नहीं होते हैं तो फिर अगला प्लेयर अपनी बारी से खेलेगा.
गेम तभी खत्म होगा जब सारे कार्ड्स मैच किए जा चुके होंगे.
सबसे अंत में हर प्लेयर को मैचिंग किए हुए सभी कार्ड्स काउंट करने हैं.
विजेता
जिस प्लेयर के पास कार्ड के सबसे ज्यादा पेयर्स होंगे वह गेम जीत जाएगा.
4. स्लैप जैक
यह कार्ड गेम बच्चों के लिए बहुत बढ़ियां है. बगैर सुपरविजन के इस गेम में बहुत शोर होता है पर इसमें मजा भी बहुत आता है और यह आसान भी है.
आयु – 5 वर्ष से अधिक
खेलने के लिए लोगों की संख्या – 2 से 5
कैसे खेलें
सभी प्लेयर्स को कार्ड्स बांटते हुए इसे सबके सामने उल्टा करके रखें.
किसी के पास अगर ज्यादा कार्डस आ जाते हैं तो भी ठीक है.
डीलर के बाएं तरफ बैठा खिलाड़ी ऊपर के कार्ड को सीधा करके गेम शुरू करेगा. कार्ड सीधा करके वह सबके बीचों-बीच रखेगा.
प्रत्येक खिलाड़ी को स्टैक के ऊपर वाले कार्ड को उठाना है और उसे एक पाइल बनाने के लिए कार्ड को सीधा करके टेबल पर रखना है.
गेम तब तक खेला जाएगा जब तक किसी को जैक नहीं मिल जाता.
अब सारे प्लेयर्स को सीधे रखे हुए कार्ड्स के पाइल पर अपना हाथ रखना है.
जो प्लेयर सबसे पहले इस पाइल में हाथ रखेगा उसे सीधे रखे हुए सभी कार्ड्स मिल जाएंगे और वह इन सभी कार्ड्स को अपने स्टैक के नीचे रख लेगा.
बाईं तरफ बैठा प्लेयर गेम को आगे बढ़ाने के लिए नई पाइल का उपयोग करेगा.
किसी प्लेयर के पास कार्ड्स नहीं रह जाते हैं तो वह अगले जैक पर सबसे पहले हाथ रखकर इस गेम को खेल सकता है. प्लेयर अगर पहले हाथ नहीं रख पाता है तो वह गेम से आउट हो जाएगा.
विजेता
जो प्लेयर अंत में बचता है वह गेम जीतेगा.
5. क्रेजी एट– Interesting card games for children
क्रेजी एट सभी उम्र के बच्चों के लिए बेहतरीन और चैलेंजिंग कार्ड गेम है.
आयु -5 वर्ष से अधिक
खेलने वाले लोगों की संख्या – 2 से 4
कैसे खेलें
पहले तो आप सभी प्लेयर्स को कार्ड्स बांट दें.
सिर्फ दो या तीन प्लेयर अगर हैं तो हर प्लेयर को 7 कार्ड्स दें और यदि 3 से ज्यादा प्लेयर्स हैं तो हर एक को 5 कार्ड्स दें.
बचे कार्ड्स को आप स्टैक बनाकर उल्टा करके सामने रख दें.
इसके बाद अब सामने रखे स्टैक में से एक कार्ड उठाएं और दूसरी तरफ रख दें.
फिर अब डीलर के बाएं तरफ बैठे प्लेयर को अपना पहला कार्ड दूसरी तरफ रखे कार्ड्स के नंबर व फेस से मैच करना होगा.
प्लेयर का कार्ड यदि मैच नहीं होता है तो उसे 8 नंबर का कार्ड खेलना है और खेल में सूट का नाम रखेंगे.
खिलाड़ी 8 नंबर का कोई भी कार्ड खेल सकता है. जिसके पास भी यह कार्ड होगा वह इस सूट को नॉमिनेट कर सकता है.
प्लेयर के पास यदि कोई भी मैचिंग कार्ड या 8 नंबर का कार्ड नहीं है तो कार्ड मिलने तक वह स्टैक में से कार्ड ले सकता है.
विजेता
जिसके पास कोई भी कार्ड नहीं बचता है वह गेम जीतेगा.
(योदादी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)