बच्चे लोरी सुनना बहुत पसंद करते हैं. खासकर लोरी सुनते हुए सोना उन्हें रास आता है. हम सभी आज भी उन लोरियों को याद कर खुश हो जाते हैं. कभी मां, कभी दादी मां, तो कभी नानी मां हमें लोरियां सुनाती थी. जब लोरी (lori songs in hindi) बच्चों के कान में पड़ती है तो वे बेहद सुखद अहसास करते हुए नींद की आगोश में आ जाते हैं.
हमारी परंपरा में लोरियां शामिल हैं और दुनिया भर की मां आज भी इसे गाकर बच्चों का पालन करती हैं. कुछ परंपरागत लोरियां हैं तो वहीं कुछ फिल्मों से ली जाती हैं. माना जाता है कि लोरियां गाने से बच्चे को अच्छी अनुभूति होती है तो वहीं इससे नवजात बच्चा अपनी मां की आवाज को भी पहचानने लगता है. लोरी बच्चे के मस्तिष्क के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. साथ ही वह बोलने को लेकर भी प्रयास शुरू कर देता है.
लोरी (lori songs in hindi) सुनकर बच्चा गहरी नींद तो लेता ही है, साथ ही वह निडर भी बनता है. उसे नींद में भी तसल्ली रहती है कि उसके इर्द-गिर्द कोई है. इससे बच्चों में बौद्धिक और भावनात्मक विकास भी होता है.
यहां हम कुछ ऐसी लोरियों का जिक्र कर रहे हैं जो आपके बच्चों को सुखद नींद सुला सकती हैं –

1. चंदा मामा दूर के
चंदा मामा दूर के, पुए पकाएं गुड़ के
आप खाएं थाली में, मुन्ने को दें प्याली में
प्याली गई टूट, मुन्ना गया रूठ
लाएंगे नई प्यालियां, बजा बजा के तालियां
मुन्ने को मनाएंगे, हम दूध मलाई खाएंगे
चंदा मामा…
उड़न खटोले बैठ के मुन्ना चंदा के घर जाएगा
तारों के संग आंख मिचौली खेल के दिल बहलाएगा
खेल कूद से जब मेरे मुन्ने का दिल भर जाएगा
ठुमक ठुमक मेरा मुन्ना वापस घर को आएगा
चंदा मामा…
Read also: अगर बच्चा जहरीली चीजें निगल ले तो ऐसे करें प्राथमिक उपचार!
2. निंदिया आ जा री
निंदिया आ जा री, हे मैया लोरी सुनावे
निंदिया आ जा री, मैया लोरी सुनावे
चंदन का है पालना
रेशम की है डोरी
दूध-बताशे से भरी
मुनिया की कटोरी, मुनिया की कटोरी
निंदिया आ जा री, मैया लोरी सुनावे
निंदिया आ जा री, मैया लोरी सुनावे
Read also: गर्भ में शिशु के कमजोर होने का कारण ये तो नहीं है!

3. लल्ला लल्ला लोरी
लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी
दूध में बताशा मुन्नी करे तमाशा
छोटी-छोटी प्यारी सुंदर परियों जैसी है
किसी की नज़र ना लगे मेरी मुन्नी ऐसी है
शहद से भी मीठी दूध से भी गोरी
चुपके-चुपके चोरी-चोरी
लल्ला लल्ला लोरी
कारी रैना के माथे पे चमके चांद-सी बिंदिया
मुन्नी की छोटे-छोटे नैनन में खेले निंदिया
सपनों का पालना आशाओं की डोरी
चुपके-चुपके चोरी-चोरी
लल्ला लल्ला लोरी
4. नींद भरी रे गुलाल भरी…
नींद भरी रे गुलाल भरी,
मेरे लाडले की अंखियां नींद भरी
मेरे ललना की अंखियां नींद भरी…
मेरे ललना की अंखियां नींद भरी…
जगमग तारों की चुनरी ओढ़ी
निंदिया रानी आएगी दौड़ी…
निंदिया रानी आएगी दौड़ी…
सपनों में अाएगी सोनपरी
मेरे लाड़ले की अंखियां नींद भरी
मेरे ललना की अंखियां नींद भरी

नींद भरी रे गुलाल भरी,
मेरे लाडले की अंखियां नींद भरी
राजा बेटा घोड़े पे करके सवारी
इक दिन लाएगा राजकुमारी…
इक दिन लाएगा राजकुमारी…
राजकुमारी होगी सुंदर परी…
मेरे लाडले की अंखियां नींद भरी…
नींद भरी रे गुलाल भरी,
मेरे लाडले की अंखियां नींद भरी…
Read also: बच्चे की आंखों के लिए ये आहार देना बेहद जरूरी होता है!
5. छोटी सी प्यारी सी
छोटी-सी, प्यारी-सी, नन्ही-सी आई कोई परी
भोली-सी, न्यारी-सी, अच्छी सी आई कोई परी
पालने में ऐसे ही झूलती रहे
खुशियों की बहारों में झूमती रहे
गाते-मुस्कुराते संगीत की तरह
ये तो लगे रामा की गीत की तरह…
रा रा रू…रा रा रा…रा रा रू…