बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput Fashion) आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया की शौकीन मीरा इसपे हमेशा एक्टिव रहती हैं. अपनी निजी जिंदगी से संबंधित तस्वीरें वे हमेशा सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. इन तस्वीरों की वजह से भी वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.

इसमें खासकर वह अपने स्टाइल को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं. लेकिन अगर इन दिनों की बात करें तो मीरा अपनी तस्वीरों को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं. इस बार ट्रोल की वजह उनकी मिनी स्कर्ट है. कुछ दिनों पहले मीरा (Mira Rajput Fashion) अपनी बेटी मीशा के साथ ग्रॉसरी शॉपिंग करने गई थी.
हमेशा की तरह इस दौरान भी मीरा का लुक स्टनिंग था. इस बार मीरा व्हाइट शर्ट के साथ येलो मिनी स्कर्ट पहनी हैं. इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने पोनीटेल बना रखा था. इस लूक में मीरा एकदम कॉलेज स्टूडेंट लग रही थी.
मीरा की फोटो व वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है. वहीं इस तस्वीर में मीरा (Mira Rajput Fashion) की बेटी मीशा ग्रे व रेड स्ट्राइप्ड स्पोर्टी लूक में दिख रही थी. वैसे तो मां-बेटी दोनों का लूक बहुत कूल था.
मिनी स्कर्ट से रहती हैं चर्चा में
मीरा कभी अपनी पीली रंग की मिनी स्कर्ट से तो कभी ब्लैक रंग के मिनी स्कर्ट से चर्चा में रहती हैं. दोनों ही लुक में मीरा बहुत खूबसूरत लग रही थी. लेकिन मीरा राजपूत के कुछ फैंस को उनका मिनी स्कर्ट लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
नाराज फैंस मीरा की ड्रेस को लेकर ट्रोल करने लगे. किसी यूजर्स ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि लगता है आंटी मीशा का स्कर्ट पहन ली. तो फिर किसी ने लिखा कि इसके बच्चे ने इससे बड़ी ड्रेस पहनी है.
वैसे भी मीरा राजपूत कपड़ों की वजह से पहली बार ट्रोल नहीं हुई हैं. इससे पहले भी वह कई बार ट्रोल हो चुकी हैं. मीरा कपूर (Mira Rajput Fashion) सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली बी-टाउन की बीवीयों में से एक हैं. अपने फैशन स्टेटमेंट को मीरा हमेशा से ही गंभीरता से लेती रही हैं.
आए दिन उनके फैशन में होने वाले बदलाव देखते ही बनती है. कुछ दिनों पहले मीरा बांद्रा में स्पॉट की गई थी. तब भी मीरा खूबसूरत कैजुअल लुक में बेहतरीन लग रही थी. फिर मीरा एकबार जिम जाते हुए स्पॉट की गई थी.
तब वह पहले से कहीं ज्यादा फिट नजर आ रही थी. कुल मिलाकर दो बच्चों की मां मीरा काफी स्टाइलिश हैं. अपनी दोस्त के साथ कैजुअल डाइनिंग के लिए स्पॉट हुई मीरा काफी कूल लुक में नजर आईं थी. मीरा का प्रिंटेड ब्लैक मिनी स्कर्ट और नॉटी क्रॉप टॉप मीरा का खुद का क्यूट आउटफिट है.
सोबर व सिंपल में भी दिखती हैं कूल – Mira Rajput Fashion
लुक को सोबर और सिंपल रखते हुए मीरा (Mira Rajput Fashion) ने ड्रेस के साथ पैस्टल ब्लू स्लिंग बैग और व्हाइट स्लाइड्स मैच की थी. इससे पहले मीरा और शहीद कपूर का काफी रोमांटिक फोटोशूट सामने आया था. जिसे दोनों ने फैशन मैगजीन वोग के लिए कराया था.
इसे भी पढ़ें: जानते हैं, आज भी कैसे इतनी खूबसूरत दिखती हैं ऐश्वर्या?
यहां भी कहना गलत नहीं होगा कि मीरा इस कूल अवतार में कॉलेज गर्ल लग रही थी. मीरा देखते ही देखते मोस्ट फैशनेबल सेलेब बनती जा रही हैं. मीरा ने कुछ महीनों पहले ही जिम जाना शुरू किया है. वह पहले से कहीं ज्यादा फिट नजर आ रही हैं.
साथ ही ये फैशनेबल सेलेब अक्सर अपने दोस्तों के साथ घूमती नजर आती हैं. हाल ही में फिर मीरा को एक बार बांद्रा की मशहूर रेस्टॉरेंट में स्पॉट किया गया था और वहां भी वह हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं.
मीरा ने अपनी दोस्त के साथ आउटिंग के लिए बेहद क्यूट आउटफिट चुना था. मीरा कैजुअल ड्रेसर से अब मीरा फैशनिस्टा बनती जा रही हैं. वैसे तो मीरा हमेशा से स्टाइलिश दिखी हैं लेकिन उनका ये नया लुक भी काफी अच्छा लग रहा है.
इसमें कोई शक नहीं कि 25 साल की उम्र में मीरा अपने स्टनिंग फैशन से बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश स्टार वाइफ बन गई हैं. गौरतलब है कि 7 जुलाई 2015 को शाहिद और मीरा शादी के बंधन में बंधे थे. और इन दोनों की केमिस्ट्री बहुत ही शानदार है. #MiraRajput
(योदादी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)