पढ़ा लिखा कोई भी इंसान अपने अच्छे करियर के सपने देखता है. इस क्रम में एक करियर है जर्नलिज्म यानी मास कम्यूनिकेशन का. इस फिल्ड में ना सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी कामयाबी के झंडे गाड़ रही हैं. इसका उदाहरण आप टीवी पर देख सकते हैं. लेकिन एक बात है कि इस फिल्ड में जितनी कामयाबी है उतनी ही दिक्कतें भी है. (Patrakarita me career)

मास मीडिया या मास कम्युनिकेशन पत्रकारिता का ही स्वरूप है. आप भी अगर पत्रकारिता फिल्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यहां आपके लिए इस संबंध में विस्तृत जानकारियां दी जा रही है. यहां बताए जा रहे आयामों के माध्यम से आप पत्रकारिता के बेहतर करियर के रूप में चुन सकते हैं.
क्या है पत्रकारिता? – Patrakarita kya hai?
इस पेशे में किसी भी न्यूज, घटना समेत तमाम किस्म की जानकारियों को इकट्ठा कर मीडिया के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाना होता है. इसके कई अंग हैं जैसे न्यूज रिपोर्टर, न्यूज एडिटर, पेज मेकर, कैमरा मैन, एंकर व फोटोग्राफर आदि. इनमें से किसी एक विषय को लेकर आपको आगे बढ़ना होगा. पत्रकारिता में कुछ पद ऐसे हैं जो कई वर्षों के अनुभवों के बाद मिलता है.
लक्ष्य करें निर्धारित – Patrakarita me career
करियर बनाने से पहले आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा. क्योंकि बिना लक्ष्य के मंजिल तक पहुंचना मुश्किल है. मास मीडिया में एक आयाम नहीं बल्कि बहुत सारे फिल्ड है. पत्रकारिता ना सिर्फ टीवी चैनलों पर दिखने वाली ड्यूटी है, बल्कि इसके कई रूप हैं. पत्रकारिता कोर्स का दायरा बहुत बड़ा है. इसलिए पहले यह निर्धारित करें कि पत्रकारिता का कौन का एरिया आपको पसंद है. इसमें प्रिंट, रेडियो, वेब, मनोरंजन व जनसंपर्क सबको मिलाकर अपना करियर बन सकते हैं.
इन गुणों का होना है जरूरी – Patrakarita me career
अगर आप पत्रकार बनने का सपना देख रहे हैं तो ऐसी कई चीजें है जो आपकी शैक्षणिक योग्यता से ज्यादा जरूरी है. जैसे आपका व्यक्तित्व, साहसी, परिश्रमी, इमानदार व संयमी होना. अगर आपमें ये सारे गुण हैं तो आप निश्चिंत होकर पत्रकारिता की पढ़ाई कर सकती हैं. सफल पत्रकार बनने के लिए आप यहां बताए जा रहे निम्न कोर्स या फिर उससे अधिक कोर्स भी कर सकते हैं.
1. बैचलर ऑफ आर्ट्स (जर्नलिज्म)
12वीं के बाद किये जाने वाले इस कोर्स में आपको बेसिक पत्रकारिता और पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी दी जाएगी.
शैक्षिक योग्यता – 12वीं में न्यूनतम 50 फीसद अंक
समय – 3 वर्ष
अनुमानित फीस – सालाना 25 हजार से 1 लाख रुपये
2. बैचलर ऑफ साइंस (एनीमेशन एवं मल्टीमीडिया)
यह एक डिग्री कोर्स है, जिसे करने पर आपको न्यूज चैनल व प्रींट मीडिया में बड़े पदों पर नौकरी मिल सकती है. इस कोर्स में आप एनीमेशन, मल्टीमीडिया, ग्राफिक्स, विजुअल एडिटिंग व वीडियो बनाने की पढ़ाई होगी.
शैक्षिक योग्यता – 12वीं (साइंस) में न्यूनतम 50 फीसद अंक
समय – 3 वर्ष
अनुमानित – सालाना 50 हजार से 1.5 लाख रुपये
3. बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
इस कोर्स के तहत आपको बेसिक से लेकर एडवांस पत्रकारिता की जानकारी दी जाएगी. यह कोर्स करने के बाद आप न्यूज चैनल, प्रिंट मीडिया, रिपोर्टर, एडिटर जैसे पदों पर नौकरी पा सकता हैं. पत्रकारिता के लिए यह कर्स बिल्कुल सही है.
शैक्षिक योग्यता – 12वीं में 50 फीसद अंक
समय – 3 वर्ष
अनुमानित फीस – सालाना 2.5 लाख
पत्रकारिता के लिए आप ग्रेजुएशन के बाद भी कई कोर्स कर सकते हैं. जैसे डिप्लोमा एवं पी.जी. डिप्लोमा.
पत्रकारिता में डिप्लोमा – Patrakarita me career
पत्राकारिता में डिप्लोमा के लिए आप एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन जर्नलिज्म कर सकते हैं. यह कोर्स सिर्फ 1 साल का होता है. इस कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं. इस कोर्स के तहत आप पत्रकारिता को कम से कम समय में समझ सकेंगे. ग्रेजुएशन के बाद आप इसमें मास्टर्स भी कर सकते हैं. जैसे
मास्टर ऑफ आर्ट्स (जर्नलिज्म)
मास्टर ऑफ आर्ट्स (मास कम्युनिकेशन)
एग्जीक्यूटिव डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
पी जी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
पी जी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
प्रमुख कॉलेज – Patrakarita me career
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) नई दिल्ली
2. सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
3. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंग्लोर
4. जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी, भोपाल
5. टाइम्स इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म, नई दिल्ली
6. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
7. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय (भोपाल)
8. एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म (चेन्नई)
9. मास मीडिया रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया (नई दिल्ली)
10. दिल्ली विश्वविद्यालय (नई दिल्ली)
इन सबके अलावा और भी कई सारे कॉलेज व यूनिवर्सिटी है जहां पत्रकारिता की पढ़ाई होती है.
इन्हें भी पढ़ें:
CAREER IN COMMERCE – कॉमर्स विषय में करियर ऑप्शन्स
CAREER IN HINDI – हिन्दी विषय में करियर विकल्प
पत्रकारिता में नौकरी व वेतन – Patrakarita me career
पत्रकारिता कोर्स के लिए सही कॉलेज का चयन करना भी जरूरी है. अगर आप अच्छे कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो नौकरी मिलने में आसानी होगी. इस क्षेत्र में नाम, पैसा, शोहरत व रुतबा सारा कुछ मिलता है. शुरुआत के दिनों में इस क्षेत्र में आपको फिल्ड वर्क करना पड़ सकता है.
धीरे-धीरे अनुभव बढ़ने के साथ-साथ पद व वेतन दोनों में वृद्धि होगी. पेशे की शुरुआत करते ही आपको 15-20 हजार रुपये की नौकरी मिल सकती है लेकिन यह उस कंपनी पर भी निर्भर करता है कि आपने कहां ज्वाइन किया है. किसी अच्छे ब्रांड को ज्वाइन करने पर आपको प्रारंभ में इससे भी अधिक सैलरी मिल सकती है.
इन्हें भी पढ़ें:
CAREER IN ARTS – आर्ट्स विषय में करियर विकल्प
CAREER IN SCIENCE – विज्ञान विषय में करियर ऑप्शन्स
(योदादी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)