यह तो आप भली-भांति जानते हैं कि जीवन में अकेला रहना नामुमकिन है. इसलिए ईश्वर द्वारा कुछ रिश्ते (Relationship Quotes in hindi) जन्म के पहले से ही मिले होते हैं, तो कुछ बाद में मिलते हैं. इन रिश्तों को कैसे निभाना है यह हमारे हाथों में होता है. रिश्तों का हम सभी के जीवन में बहुत महत्व है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हम सभी रिश्तों को हमेशा खुश रख सकें या फिर संकट की घड़ी में सभी रिश्ते हमारे साथ खड़े हों.

कई बार ऐसा होता है जब करीबी रिश्तों में भी आपसी मतभेद के कारण कड़वाहट पैदा होती है और रिश्तों के टूटने तक की नौबत आ जाती है. रिश्ते बड़ी नाजुक चीज है और हम सभी को इसकी अहमियत को समझते हुए इसे मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए.
यहां रिश्तों पर कुछ अनमोल विचार देखिए, जो आपको अपने रिश्तों को और अधिक मजबूती प्रदान करने में सहायता करेंगे– Relationship Quotes in hindi
1. “रिश्ते गुलाब के फूल की तरह,
नाज़ुक होते हैं इन्हें संभाल के रखे.”
2. “रिश्तो को दिल से,
निभाए दिमाग से नहीं.”
3. “रिश्ते ताकत से नहीं
प्यार से बनते हैं”
4. “प्यार से भरे रिश्ते
हमें ताकत देते हैं.”
5. “रिश्ता चाहे जो भी हो
उसमे ईमानदारी हो.”
6. “स्वार्थ के कारण बनाया गया रिश्ता
अधिक दिन तक नहीं चलता.”
7. “रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो परन्तु
भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये.”
8. “जहाँ सफ़ाई देनी पड़ जाये हर बार
वो रिश्ते कभी गहरे नहीं होते.”
9. “काँच और रिश्ता (Relationship Quotes in hindi) दोनों ही बड़े नाजुक होते है,
दोनों में सिर्फ़ एक ही फर्क़ है काँच
गलती से टूट जाता है और रिश्ता
गलतफहमीयों से.”
10. “अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव दोनों आवश्यक है.
अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे और अच्छे
स्वभाव से वो जीवन भर टिकेंगे.”
11. “एक सच्चा दोस्त वह होता है जो पूरी
दुनिया के चले जाने जे बाद भी
आपके साथ होता है.”
12. कच्चे मकान देखकर किसी से रिश्ता,
ना तोड़ना क्योंकि मिटटी की पकड़,
मजबूत होती है, और संगमरमर पर
तो अक्सर पैर फिसल जाते है.”
13. “आज इंसान इसलिए भी परेशान है क्योंकि,
जो गर्मी रिश्तों में होनी चाहिए,
वो हमारे दिमाग में है.”
14. “प्यार से बने रिश्ते तोड़ने की कितनी भी
कोशिश करो रिश्ते नहीं टूटेंगे लेकिन
स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी
भी कोशिश करो वो रिश्ते
कभी नहीं बनते.”
15. “जीवन में रिश्ता होना जरुरी है लेकिन
उस रिश्ते में जीवन होना जरुरी है.”
इसे भी पढ़ें: शिक्षा पर 50 अनमोल सुविचार
16. “एक सफल रिलेशनशिप का मतलब है,
कई बार प्यार में पड़ना लेकिन
हमेशा एक ही इंसान से.”
17. “यदि आप आलोचना करने की बजाये दूसरो की
प्रोत्साहित करो तो आप अपने रिश्तो को
निश्चित ही सुधार सकते हो.”
18. “कोई भी रिश्ता तोड़ने से पहले एक बार
स्वयं को पूछ ले की आज तक इस
रिश्ते क्यों निभा रहे थे?”
19.”रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाइये,
अगर अपना कोई खामोश है तो,
खुद ही आवाज लगाइये.”
20. “रिश्तों को बचाइए क्योंकि आज इंसान इतना
अकेला हो गया है की कोई फोटो लेने वाला
भी नहीं. सेल्फी लेनी पड़ती है, जिसे
लोग फैशन कहते है.”
21. “अपने रिश्ते को बारिश की तरह ना बनाए,
जो आई और गयी बल्कि रिश्ते ऐसे बनाए
जो हवा की तरह हमेशा आपके संग रहे.”
22. “लोग इसलिये अकेले हो जाते है
क्योकि वे बांध (पुल) बनाने की
बजाये दीवारे बनाते है.”
23. “अहम दिखा कर रिलेशनशिप को तोड़ने
से अच्छा है कि माफी मांगकर
वह रिश्ता निभाया जाए.”
24. “रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए मन में नहीं.”
25. “जिन रिश्तों में इज्जत नहीं रहती,
वो रिश्ते जल्द ही खत्म हो जाते है.”
26. “रिश्ते और रास्ते के बीच एक अजीब रिश्ता होता है.
कभी रिश्तों से रास्ते मिल जाते है और कभी
रास्ते में रिश्ते बन जाते है. इसलिए चलते
रहिए और रिश्ते निभाते रहिये.”
27. “शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें गहराई से निभाईये,
लाजवाब मोती कभी किनारों पर नहीं मिलते.”
28. “कितना क्यूट होता है न वो रिलेशनशिप,
जो रोज लड़ते भी हैं और एक- दूसरे
के बिना रह भी नहीं पाते.”
29. यदि हम ढूंढे तो जिंदगी में एक बहुत बुरा सच है,
की वही लोग आपको चोट पहुचाते है जिन्हें
आप सबसे ज्यादा प्यार करते है.”
30. “अच्छे लोगों का हमारे जीवन में आना भाग्य
की बात हैं लेकिन उन्हें संभाल कर रखना
वो हमारे हुनर की बात हैं.”
31. “पहले घर कच्चे और रिश्ते पक्के हुआ करते थे,
लेकिन अब घर पक्के और रिश्ते कच्चे होते हैं.”
32. “जीवन में कुछ संबंध ऐसे होते है जो किसी
पद प्रतिष्ठा के मोहताज नहीं होते वे
स्नेह और विश्वास की बुनियाद
पर टिके होते है.”
33. “रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे को समझने में है,
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे
तो अकेले रह जाओगे.”
34. “गलती जीवन का एक पन्ना है लेकिन
रिश्ता पूरी किताब है. जरूरत पड़ने
पर एक पन्ना फाड़ देना लेकिन
एक पन्ने के लिए पूरी किताब
कभी ना खो देना.”
35. “रिश्तें कभी अपने आप नहीं टूटते,
रवैये, उन्हें तोड़ देते हैं.”
36. “सबसे सुंदर रिश्ता दो आँखों का होता हैं, जिंदगी भर
एक एक दूसरें को देखें बिना एक साथ खुलते हैं
और एक साथ ही बंद होते है, एक साथ रोते हैं
और एक साथ सोते है हमेशा.”
37. “जब कभी भी आप रिश्तो (Relationship Quotes in hindi) में किसी का विरोध
करते हो तो एक ही ऐसी बात है जो आपके
रिश्ते को टूटने से बचाती है। और
वह है आपका रवैया.”
38. “जब किसी को किसी से रिलेशनशिप खत्म
करना होता है, तब सबसे पहले वो
अपनी जुबान की मिठास
खत्म कर देता है.”
अनमोल कोट्स Relationship Quotes in hindi
39. अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक
समान करें, दोनों को कमाना
मुश्किल है, लेकिन गवाना
बहुत आसान.”
40. “जरूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है.”
41. “रिलेशनशिप बड़ी मुश्किल से बनते हैं,
इन्हें टूटने ना दे.”
42. “रिश्ते शहद की तरह
मीठे होते हैं.”
43. “नाता वो नहीं जिसमें रोज बात हो,
नाता वो भी नहीं, जिसमें रोज
साथ हो, नाता तो वो है
जिसमें, कितनी भी
में हमेशा उनकी
याद हो.”
44. “ज़िंदगी में कोई रूठे तो उसे तुरंत मना लेना
क्योंकि ज़िद की इस जंग में अक्सर
दूरियां जीत जाती हैं.”
45. “एक रिश्ता भी इसी की तरह होता है। रिश्ते को भी
आज़ादी और सम्मान के साथ धीरे पकड़ना
चाहिये, तभी रिलेशनशिप बना रहेंगा। लेकिन
यदि आप रिश्ते को अधिकारिक रूप
से जोर से पकड़ने की कोशिश
करोगे तो आप उन रिश्तो
को खो दोंगे.”
46. “अगर दो व्यक्ति के कभी लड़ाई न हो,
तो समझ लेना की, रिश्ता मन से
नहीं दिमाग से निभाया जा रहा हैं.”
47. “रिश्ते मौके के नहीं
भरोसे के मोहताज होते हैं.”
48. “बहुत विनम्रता चाहिए, रिश्तों
को निभाने के लिए, छलकपट
से तो सिर्फ महाभारत
रची जाती हैं.”
49. “अच्छे और सच्चे रिश्ते ना तो खरीदे जा
सकते है न ही उधार लिए जा सकते हैं,
इसलिए उन लोगों को जरुर महत्त्व दे
जो आपको महत्त्व देते हैं.”
50. “सच्चे नाते की खूबसूरती एक दुसरे की गलतियों को
बर्दाश्त करने में है क्योकि बिना कमी का कोई
व्यक्ति तलाश करोगे तो अकेले रह जाओंगे.”
51. “अगर रिश्ता निभाना है तो मुलाकातें ज़रूरी हैं।
वरना लगा कर भूल जाने से तो
पौधे भी सूख जाते हैं.”
52. “रिश्ते नाते वो होते हैं जिसमें शब्द कम लेकिन
समझ ज्यादा हो, जिसमें तकरार कम और
प्यार ज्यादा हो, जिसमें आशा कम
और भरोसा ज्यादा हो.”
53. “प्यार का रिश्ता शतरंज के खेल की
तरह होता है, सिर्फ एक गलत
चाल और सीधा शादी.”
54. “कांच और रिश्ता, दोनों ही बड़े नाजुक होते हैं,
दोनों में सिर्फ एक ही फर्क है, कांच गलती से
टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमियों से.”
55. “रिश्ते संभालकर रखोगे तो
बुरा वक्त यूँ ही गुजर जाएगा.”
(योदादी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)